सहसवान तहसील में छज्जे की टाईल गिरने से बची बाल बाल जान ।
सहसवान(बदायूं ) सहसवान तहसील में पुलिस क्षेत्राधिकारी ऑफिस के सामने पिज़्ज़ा देने गया एक युवक ने जैसे ही अपनी बाइक खड़ी की और वह उतरकर पिज़्ज़ा देने गया छज्जे के ऊपर का प्लास्टर अचानक भरभरा कर छूठ कर बाइक पर आ गिरा इससे पिज़्ज़ा देने आए युवक की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई गनीमत रही पिज़्ज़ा देने आया युवक उतर कर जा चुका था वरना यह प्लास्टर अगर उसके ऊपर गिर जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती थी छुट्टी का दिन है इसलिए तहसील में कोई भीड़ नहीं थी काश अगर छुट्टी नहीं होती तब तहसील में सैकड़ो की तादाद में लोग आ जा रहे होते और उस दौरान यह घटना घट जाती तो तब बड़ा हादसा भी हो सकता था आपको बता दें सहसवान तहसील को बने हुए अभी कुछ साल ही हुए हैं लेकिन इतनी जल्दी इमारत का प्लास्टर छुट-छुट कर गिर रहा है इससे इस बिल्डिंग की मज़बूती का अंदाजा लगाया जा सकता है। अब देखना होगा इस घटना के बाद से तहसील प्रशासन क्या सबक लेता है /