9:46 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

नगर में नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

बिसौली। नगर में नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसके बावजूद नियम तोड़ने वाले लोग सुधर नहीं रहे हैं। यातायात पुलिस भी उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है। ट्रैफिक इंचार्ज के मुताबिक यातायात नियमों का उल्लंघन करने, बगैर हेलमेट और बगैर दस्तावेज के वाहन चलाने वाले तमाम चालकों का इन दिनों लगातार चालान काटा जा रहा है। यातायात प्रभारी रामसेवक राठौर ने बताया की नववर्ष व कोहरे को देखते हुए यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को जागरुक कर रही है। वही यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर चालान की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान कांस्टेबल दीपक कुमार, अनूप कुमार राणा, सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता, …