बिसौली। सरकार एक मुश्त समाधान योजना को लेकर सख्त हो रही है। पंजीकरण न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। एसडीओ मेराज अहमद ने बताया नगर में एक लाख से अधिक के बकाया बिल वाले 35 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए हैं। 25 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना का लाभ उठाया।
बुधवार को अधिशासी अभियंता नरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने नगर के साथ गांव गांव शिविर लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक किया। एसडीओ मेराज अहमद के नेतृत्व में नगर के 1 लाख से अधिक के बकायादारों में मिथिलेश कुमारी, विपिन साहनी, दिलीप चंद्र, मुदित आर्य, जयलाल, रामकुमार आदि के कनेक्शन कटवाने शुरू कर दिए इससे विद्युत बकायादार उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। इस दौरान जेई मो. मियां कुरैशी, कमलेश कुमार, अनिल यादव, अमन यादव, फैजान, विकास, रजनीश, राजू शर्मा, दीपक, नेत्रपाल, राजू यादव आदि मौजूद रहे।
