उझानी बदांयू 25 दिसंबर। बीती रात अढौली की गर्भवती महिला की मौत के मामले में सीएमओ के आदेश पर एसीएमओ मोहन झा ने जांच कर आशा नर्सिंग होम को सील कर दिया। बीती रात बदायूं रोड बाइपास स्थित आशा नर्सिंग होम में अढोली निवासी राधेश्याम की पत्नी ज्योति 22 की चिकित्सकों की लापरवाही से मौत हो गई। सीएमओ डॉ रामेश्वर मिश्रा ने जांच को एसीएमओ डॉ मोहन झा व डॉ पवन ल सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजकुमार गंगवार को जांच को आशा नर्सिंग होम भेजा जहां रजिस्ट्रेशन ना दिखाने पर नर्सिंग होम को सील कर दिया गया।
