8:15 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

समाजवादी पार्टी के बदायूँ लोकसभा क्षेत्र से सांसद माननीय आदित्य यादव जी का कल गुन्नौर में स्वागत

बदायूं- समाजवादी पार्टी के बदायूँ लोकसभा क्षेत्र से सांसद माननीय आदित्य यादव जी कल दिनांक 26 दिसम्बर 2024 को अपने संसदीय क्षेत्र बदायूँ के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र गुन्नौर आ रहे है। इसके अन्तर्गत दिनांक 26 दिसम्बर 2024 को अपरान्ह 12.00 बजे ग्राम काशीपुर में श्री किशनवीर प्रधान जी के यहां शोक संवेदना, दोपहर 1.00 बजे ग्राम दबथरा में मढी दर्शन, दोपहर 2.00 बजे ग्राम असदपुर में श्री सतेन्द्र सिंह यादव, सायं 3.00 बजे ग्राम भागनगर में श्री रामवीर सिंह यादव, पूर्व सदस्य जिला पंचायत तथा सायं 4.00 बजे ग्राम करकौरा में श्री धर्मपाल यादव प्रधान के परिजनों के निधनोपरान्त उनके घर जाकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेगें तत्पश्चात् रात्रि विश्राम यारा फर्टिलाइजर, बबराला में करेगें। दिनांक 27 दिसम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक माननीय सांसद जी लोक निर्माण विभाग, निरीक्षण भवन, बबराला में सपा कार्यकर्ताओं तथा आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेगें तत्पश्चात् विधानसभा क्षेत्र सहसवान दोपहर 2.00 बजे दहगवां चैराहा में श्री ऋषिपाल सिंह पूर्व सदस्य जिला पंचायत, दोपहर 2.30 बजे ग्राम नदायल में श्री निजाम पूर्व प्रधान ,श्री इस्तकार पूर्व बी0डी0सी0 सदस्य, सायं 3.00 बजे ग्राम अलहदादपुर धोबई में श्री सर्वेश प्रधान, सायं 3.30 बजे ग्राम भवानीपुर खैरू में श्री मुबारिक अली पूर्व प्रधान, तथा सायं 4.30 बजे मौहल्ला शहबाजपुर, सहसवान में श्री योगेश प्रजापति के यहां आयोजित निजी कार्यक्रम में शामिल होगें तथा रात्रि विश्राम बदायूँ स्थित अपने आवास (डी0एम0 रोड सि0ला0, बदायूँ) में करेगें।

About Samrat 24

Check Also

दिल्ली से घर ईद मनाने आ रहे टेंपू चालक की ट्रक की टक्कर से मौत

बदायूं (फैजगंज बेहटा)। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एमएफ हाईवे पर स्थित गांव मुड़िया धुरे …