8:12 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उमराह से लौटा आसिफ अली का परिवार स्वागत करने पहुंचे तमाम शहरवासी

बदायूं: मोहल्ला चाहमीर निवासी आसिफ अली जो महिला जिला चिकित्सालय में डाटा मैनेजर की पद पर कार्यरत हैं वह अपने पूरे परिवार अपने पिता मास्टर अफजाल अली पत्नी एवं अपने दो छोटे बच्चों के साथ सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का मदीना गए थे वापस आने पर परिवार वालों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया एवं अपने जनपद बदायूं आने पर उनसे मिलने वालों का तांता लगा रहा खास तौर से बड़ी संख्या में उनके निवास पर पहुंचकर डॉक्टर और समाजसेवी संस्थाओं ने उनका फूल मालाओं से लाद दिया और
गले मिलकर मुबारकबाद दी साथ ही जनपद बदायूं के वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खान राजपूत उनके साथ इंतजार हुसैन ने माला पहनाकर उनका इस्तकबाल किया इस अवसर पर अल्ट्रासाउंड सेंटर प्रभारी डॉक्टर कयूम डॉक्टर नूरुल हसन डॉक्टर दानिश विकार अली फौजी भाई सहसवान छोटा रफत बाबू डॉक्टर तहसीन मक्के मियां युनुस खान आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे |

संवाददाता देव ठाकुर

About Samrat 24

Check Also

दिल्ली से घर ईद मनाने आ रहे टेंपू चालक की ट्रक की टक्कर से मौत

बदायूं (फैजगंज बेहटा)। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एमएफ हाईवे पर स्थित गांव मुड़िया धुरे …