बदायूं- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा भारतरत्न/पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री #अटल_बिहारी_वाजपेयी_जी की 100वीं जयंती के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
आज दिन बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा भारतरत्न/पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री अटल_बिहारी_वाजपेयी_जी की 100वीं जयंती के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों व राष्ट्रनिर्माण में योगदान को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी व अटल जी के सुविचारों एवं उनकी जीवनी पर व्याख्यान दिया गया । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी उझानी शक्ति सिंह तथा क्षेत्राधिकारी बिसौली सुनील कुमार उपाध्याय एवं प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह व प्रतिसार निरीक्षक इन्द्रजीत सिंह एवं अन्य पुलिस अधि0गण मौजूद रहे |
