9:54 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

अल हफीज़ एजुकेशनल एकेडमी में शिक्षा जगत की हस्तियों का आगमन

सहसवान: नगर के अल हफीज़ एजुकेशनल एकेडमी में शिक्षा के क्षेत्र की दो प्रतिष्ठित हस्तियों का आगमन हुआ। विद्यालय के चेयरमैन कलीमुल हफीज़ के साथ यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में शामिल थे:मुज़फ्फर हसन, जामिया मिल्लिया इस्लामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल और जेद्दा इंटरनेशनल स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल।
डॉ. मोहम्मद अरशद खान, जामिया मिल्लिया इस्लामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्तमान प्रिंसिपल।
इन महान व्यक्तित्वों ने विद्यालय का दौरा करते हुए छात्रों और शिक्षकों के साथ गहन संवाद किया। उन्होंने छात्रों को शिक्षा के महत्व और नैतिक मूल्यों के बारे में प्रेरणादायक बातें बताईं। साथ ही, शिक्षकों के साथ शिक्षण पद्धतियों और गुणवत्ता सुधार के मुद्दों पर विचार साझा किए।
अतिथियों के विचार:
श्री मुज़फ्फर हसन ने छात्रों को आत्मविश्वास और अनुशासन के महत्व पर बल दिया, जबकि डॉ. मोहम्मद अरशद खान ने शिक्षा में आधुनिक तकनीकों को अपनाने की आवश्यकता पर चर्चा की। विद्यालय के चेयरमैन श्री कलीमुल हफीज़ ने इस अवसर पर कहा, “ऐसे प्रेरणादायक व्यक्तित्वों का हमारे विद्यालय में आगमन, छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए एक अमूल्य अनुभव है।”यह कार्यक्रम न केवल छात्रों के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि शिक्षकों के लिए भी मार्गदर्शक सिद्ध हुआ।अल हफीज़ एजुकेशनल एकेडमी जो कि नवाचार और शिक्षा का प्रतीक है।

संवाददाता देव ठाकुर

About Samrat 24

Check Also

थाना बिनावर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

बदायूं : थाना बिनावर क्षेत्र के बदायूं-बरेली हाईवे पर स्थित गांव नरखेडा मोड़ के पास …