बदायूँ : प्रांतीय आवाह्न पर चल रहे बाबा साहब अम्बेडकर सम्मान मार्च के तहत पूर्व में तय कार्यक्रम अनुसार आज दिनाँक 25 दिसम्बर 2024 को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में जिला अस्पताल स्थित अम्बेडकर पार्क से बाबा साहब अम्बेडकर सम्मान मार्च निकालने से पूर्व ही पुलिस प्रशासन ने अम्बेडकर पार्क को छावनी में तब्दील कर दिया एवं कांग्रेसियों को सम्मान मार्च निकालने से पूर्व ही अम्बेडकर पार्क गेट पर गिरफ्तार कर लिया गया जिससे आक्रोशित कांग्रेसजनों ने पुलिस के दम पर ये सरकार, कितनी ताकत दमन में तेरी है देखी है और देखेंगे, अमित शाह इस्तीफ़ा दो जैसे नारेबाजी करते हुए ज्ञापन दिया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में जो अपमानजनक बयान दिए उससे आमजन में रोष है। भाजपा को इस घृणित घटना पर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा बाबा साहेब का अपमान कर करोड़ों देशवासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल पूर्व की कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने और नाम बदलने का काम कर रही है। इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष असरार अहमद ने कहा कि गृहमंत्री के बयान के बाद भाजपा को संसद में माफी मांगनी चाहिए, इस संबंध में हमने राष्ट्रपति से गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मुन्ना लाल सागर, जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, पीसीसी सदस्य राम रतन पटेल, जिला महासचिव इगलास हुसैन ने कहा कोई भी तत्व चाहे जितना बड़ा हो बाबा साहब का अपमान नही कर सकता बाबा साहब का अपमान कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। सड़क से संसद तक आंदोलन किया जाएगा इस अवसर पर संचालन जिला सचिव वीरपाल सिंह यादव ने किया इस अवसर पर जिला महासचिव शाहरजां, एससी एसटी कांग्रेस की जिला अध्यक्ष मुनेंद्र कन्नौजिया, विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सूरजपाल सोलंकी, डॉक्टर नफीस, नरोत्तम, कप्तान सिंह, राजेश, सोमवीर, मुकेश, लालू, श्याम सिंह, दिनेश गौड़ रोहित ठाकुर हरवीर जहनवीर नरवीर श्याम कुमार प्रेमपाल दीनबंधु देवेश कुमार आदि मौजूद रहे।
संवाददाता- देव ठाकुर