वाराणसी मे 8 साल की बच्ची सफिया की बेरहमी से हुई हत्या का खुलासा हो गया है। सफिया की हत्या पड़ोसी युवक सरफराज़ ने दुष्कर्म मे विफल होने के बाद की थी। सीसी कैमरे की फुटेज़ से क़ातिल की पहचान के बाद पुलिस ने उसे मुठभेड़ के बाद अरेस्ट किया है। उसकी पैर मे गोली लगी है।
