4:13 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

8 साल की बच्ची की बेरहमी से हुई हत्या का खुलासा

वाराणसी मे 8 साल की बच्ची सफिया की बेरहमी से हुई हत्या का खुलासा हो गया है। सफिया की हत्या पड़ोसी युवक सरफराज़ ने दुष्कर्म मे विफल होने के बाद की थी। सीसी कैमरे की फुटेज़ से क़ातिल की पहचान के बाद पुलिस ने उसे मुठभेड़ के बाद अरेस्ट किया है। उसकी पैर मे गोली लगी है।

About Samrat 24

Check Also

कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री से बरेली में एम्स अस्पताल बनवाने की करी मांग

जनपद बरेली : सोशल आउटरीच कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष रमेश चंद श्रीवास्तव एवं कांग्रेस के …