8:12 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

स्कूल और माता-पिता के बीच संवाद को मजबूत बनाने का प्रयास: डायरेक्टर वीपी सिंह

बिल्सी- बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में पैरेंट ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत माता-पिता के लिए बच्चों की शिक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में चर्चा करने के लिए पैरेंट ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष रूप से बाल मनोविज्ञान को समझने तथा इस वर्ष विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना और अभिभावकों और बच्चों में आपसी ताल-मेल को बढ़ावा देना तथा विद्यालय में बच्चों से जुड़े विभिन्न प्रकार के कार्यों व गतिविधियों के बारे में बताना था। इस प्रोग्राम मे पैरेंट को सिलेबस, नई शिक्षा नीति, बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास से जुड़े कई पहलुओं से अवगत करवाया। इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम के अन्तर्गत कक्षा  3 से कक्षा 5 के विद्यार्थियों के माता पिता उपस्थित रहें। बच्चों की वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने में स्कूल और अभिभावकों के बीच मजबूत साझेदारी के महत्व पर जोर दिया गया।  कक्षाओं के शिक्षकों ने पाठ्यक्रम का एक अवलोकन प्रस्तुत किया, जिसमें बताया गया कि इसे बच्चों में संज्ञानात्मक, सामाजिक और भावनात्मक विकास को बढ़ाने के लिए कैसे डिज़ाइन किया गया है। उन्होंने युवा छात्रों के लिए सीखने को आकर्षक और मनोरंजक बनाने के लिए कक्षाओं में उपयोग की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों और शिक्षण सहायक सामग्री का भी प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने माता-पिता को न केवल शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करके बल्कि जीवन में सफल होने के लिए महत्वपूर्ण कौशल सीखने पर भी अपने बच्चों का पालन-पोषण करने के बारे में मार्गदर्शन किया। विद्यालय के डायरेक्ट वी.पी. सिंह ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों के मन की भावना को समझें और उसी प्रकार से निर्णय लें। उन्होंने कहा कि बच्चों के मानसिक विकास के लिए पैरेंट व बच्चों के रिश्तों के बीच में पारदर्शिता अवश्य होनी चाहिए, जिससे वह एक-दूसरे को आसानी से समझ सकें। विद्यालय के एमडी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि पैरेंट ओरिएंटेशन विधार्थी के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करता है, जिसमें शैक्षणिक, सामाजिक, भावनात्मक और शारीरिक विकास शामिल है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने कहा कि अभिभावक उन्मुखता का उद्देश्य यह होता है कि अभिभावकों द्वारा यह कोशिश करना कि बच्चों के भविष्य को कैसे काबिल बनाया जाए और उनके अंदर छिपी प्रतिभा को कैसे बाहर लाया जाए और उन्होंने प्रोग्राम में शामिल समस्त अभिभावकों का स्वागत किया और उनकी भागीदारी और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर, एकेडमिक हेड सी. के. शर्मा, जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, डिसिप्लिन इंचार्ज बृजेशपाल सिंह, प्री प्राइमरी कोर्डिनेटर राखी गुप्ता, पूनम चौहान, केशव शर्मा, रूबी मौर्य, प्रशांत सिंह, मुनीश सिंह, रूमा सक्सेना, अंशु वार्ष्णेय,  ट्विंकल जैन, अंजली सिंह, साक्षी,  राधिका माहेश्वरी , रवीना (पीटीआई) , अमन सिंह,  दीक्षा वार्ष्णेय, शिवानी गुप्ता, नाहिद सैफी, पूनम पाल,  आयुष कुमार सिंह, विशेष चौहान, प्रशांत सिंह, शिफा सैफी, आकांक्षा राठौर,  रागिनी मिश्रा,  रंजना,   रोमा आर्य,  यशी गुप्ता, शिवानी सिंह, साक्षी गुप्ता, श्रुति कीर्ति, प्रियंका आर्य और रचना देवल, वंशिका माहेश्वरी और आकांक्षा गौतम शामिल आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता देव ठाकुर

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …