9:46 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बच्चे घबराएं नहीं, हर चुनौती का डटकर करें सामना – रेनू थरेजा

उझानी: मदरशील मेमोरियल अकाडमी में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन बच्चों को प्राकृतिक आपदाओं में स्वयं को तैयार रखनें, डूबते हुए को बचाने आग में फंसे लोगों को निकालनें के साथ जंगलों में तंबू निर्माण करने आदि की ट्रेनिंग दी गई।
प्रधानाचार्या रेनू थरेजा ने स्काउट ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि बच्चों को कभी घबराना नहीं चाहिए। हर परिस्थिति में चुनौती का सामना करें और आगे बढ़े।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउट जंगलों, पहाड़ों, कंदराओं में अपने लिए सुव्यवस्थित तंबू का निर्माण कर रहते हैं। अपनी टोली के लिए भोजन भी तैयार करते हैं। शिविर में स्काउट गाइड को गांठे बंधन बनाने, डूबते हुए को बचानें, आग में फंसे लोगों को निकालनें, मरीज को ले जानें, स्ट्रेचर बनानें आदि की ट्रेनिंग दी गई। स्काउट मास्टर योगेंद्र नाथ गोयल ने टोलियों का मार्गदर्शन कर भोजन बनाने की कला भी सिखाई। शिक्षक शिवओम शर्मा और शिक्षिका दीक्षा वर्मा मीनू कनौजिया ने गैजेट बनाना सिखाए। इस मौके पर देवेंद्र सिंह, ममता, विजय, वंशिका सौम्या शर्मा, चंचल, वर्षा, सारा अंसारी, यशी, गुनगुन, शिवानी शर्मा, कीर्ति, ओसीन आदि मौजूद रहीं।

संवाददाता देव ठाकुर

About Samrat 24

Check Also

थाना बिनावर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

बदायूं : थाना बिनावर क्षेत्र के बदायूं-बरेली हाईवे पर स्थित गांव नरखेडा मोड़ के पास …