बिसौली। बिजली विभाग ने डिफॉल्टरों के खिलाफ अभियान चला रखा है। बकायादारणों के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ प्रथम सूचना रिपोर्ट भी पंजीकृत कराया जा रहा है। वही पांच लाख रुपए से अधिक का राजस्व बसूला गया है। अधिशासी अभियंता नरेंद्र चौधरी के निर्देश पर शुक्रवार को बिजली बकायादारों के खिलाफ विद्युत विभाग ने अभियान चलाया। इसमें दस हजार से ऊपर के 40 बिजली बकायादारों के कनेक्शन काटे गए। अधिशासी अभियंता नरेंद्र चौधरी ने बताया इस योजना का लाभ उठाने के लिए बकायेदार उपभोक्ताओं को अपने मूल बकाए का 30 फ़ीसदी जमा कराकर पंजीकरण करना होगा। उसके एक माह के भीतर शेष बकाया एक मुश्त जमा करा कर अधिकतम 100 फीसदी तक ब्याज माफी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा किस्तों में भुगतान हेतु घरेलू 1 किलो वाट श्रेणी के उपभोक्ताओं को 10 मासिक किस्तों की सुविधा प्रदान की जाएगी। श्री चौधरी ने बताया इस योजना के बाद किसी भी बकायेदार को बक्सा नहीं जाएगा।
