बिसौली। कोतवाली प्रांगण में थाना समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान तीन फरियादियों ने पहुंचकर अपनी शिकायतें दर्ज करवाई। मौके पर दो शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। तहसीलदार ने सभी शिकायतों का ससमय से गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए। इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने बताया शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजी गई हैं। इस दौरान लेखपाल संघ के अध्यक्ष अमित कुमार, संदीप कुमार, अनमोल मिश्रा, आदित्य तोमर, अरविंद कुमार, चरन सिंह, सत्यम कुमार आदि उपस्थित रहे।
