8:27 pm Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

सफाई कर्मचारीयों की कार्य क्षमता को बढ़ाने को दिया प्रशिक्षण

फतेहगंज पश्चिमी _ स्वच्छ भारत मिशन नगरीय अंतर्गत नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में सफाई कर्मचारीयों की कार्य क्षमता बढ़ाने व उनके कार्य में कुशलता लाने के लिए एक दिन का प्रशिक्षण कार्यशाला कार्यक्रम रखा गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक शोभित सिंह, प्रशिक्षण दात्री संस्था जन मानव कल्याण समिति से आर्यन शर्मा, देवेश शर्मा ने सफाई मित्रों व कार्मिकों की कार्य क्षमता बढ़ाने एवं नगर में बेहतर सफाई व्यवस्था को लेकर टिप्स दिए गए। और कहा कि अपना कार्य दुसरे दिन को लेकर न छोड़ें। ऐसा करने से सफाई व्यवस्था प्रभावित होता ही है और दूसरे दिन अधिक कार्य करना पड़ता है, जिसे जो कार्य दिया गया है उसे बखुबी अपना कर्तव्य समझकर निर्वाह करें। ऐसा करने से उनका कार्य बेहतर होगा और वह प्रशंसा की पात्र भी बनेंगे। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम, चेयरमैन इमराना बेगम, अवर अभियंता सरोज कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त कर नगर को साफ और स्वच्छ रखने की बात कही। और डोर टू डोर कूड़ा कचरा उठाने एवं गीला और सुखा कचरा अलग रखने की बात कही। प्रतिक्षण के अंत में सफाई व्यवस्था को बनाए रखना व स्वच्छता बनाए रखने में अथक परिश्रम करने वाले सफाई कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक बेला देवी, कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश सिंह, सुरेश सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, जगत सिंह उर्फ सनी, सुपरवाइजर गौरव, विशाल भारती, विक्की भारती, फईम अली, मनोज सैनी, रमन बाबू, केहर सिंह, सोमपाल, रामचंद्र राठौर, सफाई नायक रमेश चंद्र, राजेश कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

लखनऊ में बड़ा हादसा टला

लखनऊ में बड़ा हादसा टला: दिलावर नगर और रहीमाबाद के बीच रेलवे ट्रैक पर शरारती …