बिसौली। ग्राम पंचायत सिचौली में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया गया, जहां किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना है।शनिवार को कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक डॉ. शिवप्रताप पाराशरी किसानों को बताया कि किसान सम्मन निधि की अगली किस्त सिर्फ उन्हीं किसानों के खातों में जाएगी जिनकी फार्मर रजिस्ट्री आईडी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसानों को मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ फार्मर सृष्टि के माध्यम से ही मिलेगा। कैंप में कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री के लिए ई – केवाईसी की गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान सचिन यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
