11:13 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुआ टकराव से गांव में फैली दहशत

जमकर चले लाठी डंडे व ईंट पत्थर कई राउंड हवाई फायरिंग की चर्चा

गांव में दहशत का माहोल पुलिस बल तैनात
दोनों पक्षों का शांतिभंग में चालान

कुंवर गांव । थाना क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मौजूदा प्रधान दूसरे पक्ष से भिड़ गया। दोनों पक्षों में जमकर लाई डंडे व ईंट पत्थर चले चर्चा है कि दोनों तरफ से कई राउंड हवाई फायरिंग भी हुई लेकिन पुलिस फायरिंग की बात को नकार रही है प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक
घटना कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव खासपुर की है जहां शनिवार सुबह लगभग दस बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए प्रधान सगीर अहमद का गांव के नन्हे चौधरी से झगड़ा हो गया दोनों तरफ से जमकर ईंट पत्थर लाठी डंडे चलने लगे महिलाओं और बच्चों ने छतों से ईंट पत्थर बरसाए । जिसमें प्रधान पक्ष के समीर व अयाज घायल हो गए प्रधान पक्ष का कहना है कि अयाज के पीठ में गोली लगी है ।सूचना पर थाना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई जिसके बाद दोनों पक्ष इधर उधर भाग गए ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो माह से बदले की भावना की आग सुलग रही थी ।दो माह पहले मजदूरों की लेवर नन्हें चौधरी के यहां आलू काटने का काम कर रही थी जहां प्रधान सगीर अहमद पहुंच गए वह लेवर को जबरदस्ती अपने साथ लाने की जिद करने लगे इस दौरान दोनों पक्षों झगड़ा हो गया था जहां नन्हें ने प्रधान सगीर अहमद को जमीन पर गिरा गिराकर पीटा था। और दाड़ी के बाल भी नोच लिए थे।जिसके बाद मामला शांत हो गया क्योंकि प्रधान पक्ष के अधिकांश लोग दिल्ली रहते हैं ।प्रधान पक्ष के अंदर दो माह से बदले की भावना की आग सुलग रही थी । जहां शनिवार को दोनों पक्ष दुबारा आमने सामने आ गए । ग्रामीणों का कहना है कि दोनों पक्षों ने जमकर ईंट पत्थर बरसाए और कई राउंड हवाई फायरिंग की जिसमें प्रधान पक्ष के अयाज के पीठ में गोली लगना बताया जा रहा है पुलिस ने प्रधान पक्ष के समीर व अयाज को मेडीकल के लिए भेजा है । पुलिस का कहना है कि दोनों तरफ से बलवा की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा । पुलिस ने शनिवार को मौजूदा प्रधान सगीर अहमद व नन्हें पक्ष के लोगों का शांतिभंग में चालान किया है । इस संबंध में थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह का कहना है कि किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा मारपीट हुई है जिसमें घायलों को मेडीकल भेज दिया है फायरिंग की सूचना झूठी है दोनों पक्षों की तरफ से बलवा की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।प्रधान सगीर अहमद का शांतिभंग में चालान हुआ है |

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …