11:13 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

राजकीय इंटर कालेज में शिक्षक का छात्र से मसाज कराते वायरल वीडियो मामले में आठ दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही

प्रधानाचार्य और शिक्षक का स्पष्टीकरण दबाए बैठे जिला विद्यालय निरीक्षक

कुंवर गांव। बीते आठ दिन पहले शनिवार को थाना क्षेत्र के गांव यूसुफ नगर के राजकीय इंटर के एक शिक्षक का कुर्सी पर बैठकर छात्र से मसाज कराते एक वीडियो वायरल हुआ था ।जिसका डीआईओएस ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की बात कही थी वहीं शिक्षक व प्रधानाचार्य का जबाब तलब किया था जहां शिक्षक अमर बहादुर व प्रधानाचार्य नवल किशोर उपाध्याय ने घटना के तीन दिन बाद अपना स्पष्टीकरण ले जाकर जिला विद्यालय निरीक्षक को दे दिया । लेकिन आठ दिन बीत जाने के बाद भी शिक्षक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।वहीं अभिवावक ऐसे अध्यापक से अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए बच रहे हैं जो शिक्षा के मंदिर में बच्चों शोषण करता हो और बच्चों के प्रति ऐसी मानसिकता रखता हो। अभिवावकों का कहना है कि अगर शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो डीएम से शिकायत की जाएगी |

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …