बदायूं : सिपाही की तबीयत बिगड़ने से मौत। सिपाही बिजनौर में पोस्ट था और मेडिकल लीव पर बदायूं आया हुआ था।
पूरा मामला थाना इस्लामनगर क्षेत्र के अगरास निवासी 30 वर्षीय प्रवेंद्र सिंह पुत्र वीरेश सिंह 2015 में पुलिस महकमे में कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती हुआ था। सबसे पहले उसकी पोस्टिंग लखनऊ में हुई। जबकि मौजूदा वक्त में वह बिजनौर पुलिस लाइन में तैनात था। बताया जाता है कि प्रवेंद्र शराब का शौकीन था। ऐसे में उसे लीवर से जुड़ी बीमारी हो गई थी। उसका इलाज भी चल रहा था। पिछले दिनों वह मेडिकल लीव पर घर आया हुआ था और इलाज करवा रहा था।तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई मामले की जानकारी पर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिवार को सौंपा है।