3:11 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी दिल्ली हाईवे पर हजरतगंज में नाले के पानी के गड्ढे में गिरा बाइक सवार गंभीर घायल

उझानी बदांयू 29 दिसंबर।

उझानी दिल्ली हाईवे पर गांव हजरतगंज में सडक पर बहते नाले के पानी के गड्ढे में पहिया जाने से डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर गंभीर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।
घटना रविवार रात्रि सात बजे की है।ग्रामीणों ने युवक को गंभीर हालत में एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
घटना में बाइक सवार युवक कहां का है इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन यहां कोई हादसा ना होता हो। आऐ दिन सडक पर पानी जमा होने से लोग चुटेल हो रहे हैं।
कल दोपहर एक सब्जी बेचने वाला सब्जी बेचने निकला मय रिक्शा पानी में गिर पड़ा पानी में सारी सब्जी भी कीचड में खराब हो गई।
रोज निकलते हैं जिले के आला अधिकारी मगर ग्रामीणों की समस्या से नहीं कोई सरोकार। लोकसभा चुनाव में हजरत गंज के ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार कर चुके थे बिल्सी विधायक हरीश शाक्य के समझाने पर वोट डालने को राजी हुए थे। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने चुनाव बाद नाले के निर्माण को कराने का आश्वासन दिया था। आज तक नाले की समस्या जस की तस है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सड़क गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए थे
लेकिन बदायूं के पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का क्या आलम आप हजरतगंज जाकर देखिए।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

एडवोकेट अंशुल गुप्ता