1:59 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी आवारा गोवशो से टकराकर बाइक सवार दम्पति बेटे सहित घायल

उझानी: कादर चौक मार्ग पर आज तड़के 6 बजे नरऊ मोड के पास कादरचौक निवासी बाइक सवार दम्पति बेटे सहित आवारा गोवंशीय पशुओं के झुंड से टकराने से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार कादरचौक निवासी सूरजपाल 42 पत्नी जानकी 38 व बेटा सनी 8 बर्ष बाइक से कोल्हाई थाना मुजरिया अपने किसी रिश्तेदार की मृत्यु होने पर जा रहे थे। उझानी कादरचौक मार्ग पर नरऊ मोड के समीप आवारा गोवंशीय पशुओं के झुंड से टकरा गये जिससे तीनों के चोटें आई। सामने से आ रहे एक कार सवार ने तीनों को किसी प्राइवेट चिकित्सक के यहां एडमिट करा दिया। नरऊ से ट्यूशन पढ़ने आ रहे छात्र किशोर ने बताया कि सुबह किसी के गेंहू के खेत में आवारा गोवंश फसल खा रहे थे। वही से किसान ने पशुओं को मारकर भगाया था। उसी से बाइक सवार टकरा कर हल्के फुल्के घायल हो गये | नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने भी आज नगर में घूम रहे आवारा गोवंश पकडकर गोशाला में भेजे हैं।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

एडवोकेट अंशुल गुप्ता