उत्तर प्रदेश : महाकुंभ 2025 की सुरक्षा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अभूतपूर्व पहल की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिशा-निर्देशों पर, महाकुंभ नगर में पहली बार हवा में टीथर्ड ड्रोन तैनात किए जा रहे हैं। इन ड्रोन का मुख्य उद्देश्य महाकुंभ के दौरान हर गतिविधि पर पैनी नजर रखना है, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने में मदद मिल सके।
