7:06 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी महिला ने लगाया मार-पीट व कपड़े फाड़ने का आरोप, दो पर रिपोर्ट दर्ज

उझानी बदांयू 30 दिसंबर। नगर के एक मोहल्ला निवासिनी ने दो लोगों पर मां पति की पिटाई सहित अपना कुर्ता फाड कर बेइज्जत करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक मोहल्ले की निवासिनी ने दर्ज रिपोर्ट में कहा कि उसका एक भाई बिगडेल है किसी सचिन नाम के व्यक्ति से रूपये उधार लिए होंगे। आरोपी सचिन एक अनजान व्यक्ति के साथ घर में घुस आया व मेरी मां व पति को बुरी तरह मारा-पीटा बचाने को आई तो उसने मेरे सीने पर हाथ चलाया बचने की कोशिश की तो आरोपी ने कुर्ता फाड़ दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

About Samrat 24

Check Also

थाना बिनावर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

बदायूं : थाना बिनावर क्षेत्र के बदायूं-बरेली हाईवे पर स्थित गांव नरखेडा मोड़ के पास …