3:10 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बदहाल है उझानी की कृषि उत्पादन मंडी परिसर में व्यवस्थाऐ

उझानी बदांयू 30 दिसंबर। शहर की फल एवं सब्जी मंडी के साथ ही अनाज मंडी में व्यापारियों-खरीदाराें से टैक्स तो पूरा लिया जा रहा, लेकिन व्यवस्थाएं आधी-अधूरी ही दी जा रहीं हैं। टिनशेड से पानी टपकता है, शौचालयों का हाल बदहाल है। पेयजल के इंतजाम भी कागजी हैं। मंडी के अधिकारी छुट्टा पशुओं की समस्या का समाधान भी नहीं करा सके हैं। परिसर में घूमते 50 से अधिक पशु व्यापारियों को नुकसान और चोट पहुंचा रहे हैं।
नगर में अनाज ,फल एवं सब्जी मंडी को बने 30 साल से अधिक हो गए हैं। उसी समय आढ़तियों को दुकानें,फड़ और टिनशेड आवंटित किए गए थे। तब से आढ़तियों और खरीदारों से टैक्स तो लिया जा रहा, लेकिन व्यवस्थाएं सुधारने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा । फल एवं सब्जी मंडी वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि टिनशेड टूट चुके हैं। बारिश में पानी टपकता है, इससे सब्जी खराब हो जाती है। शौचालयों की हालत खस्ता है। बताया कि फड़ व दुकानों से लाखों रुपये किराया वसूलने के बाद भी मंडी के जिम्मेदार व्यवस्थाओं में सुधार नहीं करा रहे। कई बार लिखित पत्र दिया गया, लेकिन टिनशेड अब तक नहीं बदलवाए।

मंडी परिसर में शौचालयों का हाल बदहाल है। व्यापारियों और खरीदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल के इंतजाम भी आधे-अधूरे हैं। टंकियों की टोटियां सूखी रहती हैं। परिसर में एक जगह पर टोंटी से पानी तो आ रहा, लेकिन गंदगी बहुत है। लोगों को पानी के लिए भी परेशान होना पड़ता है। वही वजन तोलने को गेट पर लगे इलेक्ट्रॉनिक कांटे बर्षो से खराब है। मंडी प्रसाशन ने आज तक उन्हें भी सही कराने की जरूरत महसूस नहीं की।

सब्जी को नुकसान, खरीदारों को चोट भी पहुंचा रहे छुट्टा पशु अनाज मंडी व
सब्जी मंडी के आढ़ती और खरीदार छुट्टा पशुओं से परेशान हैं। कभी-कभार खरीदारों और दुकानदारों को भी चोटिल कर देते हैं। दुकानदार पूरे समय पशुओं को भगाते दिखते हैं। मंडी के अधिकारी इस समस्या के समाधान को लेकर भी मौन हैं।

इतना पड़ता है टैक्स
– आलू, टमाटर, प्याज, मिर्च, लहसुन, अदरक आदि सात सब्जियों में खरीद का डेढ़ प्रतिशत टैक्स लिया जाता है। इसमें एक प्रतिशत मंडी और आधा प्रतिशत सेस है।
– अन्य सभी सब्जियों और फलों में एक प्रतिशत टैक्स लिया जाता है। दुकान, टिन शेड,फड़ का किराया आदि भी अलग से पड़ता है।

About Samrat 24

Check Also

लूट की फर्जी सूचना देने वाले 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार । कथित लूट की धनराशि रु0 11 लाख बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व …