4:04 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

अब न कहना, ठंड नहीं आई, शीतलहर ने कंपकंपी छुड़ाई

बदांयू 30 दिसंबर : मौसम विभाग के अनुसार अब लगातार तापमान कम होगा। ठंडक बढ़ेगी। नए साल का जश्न भी कडाके की ठंड के बीच मनेगा।

इस बार मौसम को लेकर हर कोई बेचैन था। जहां भी देखो एक ही चर्चा, दिसंबर बीत रहा है लेकिन ठंड नहीं आई। दिन का मौसम गर्म क्यों हो रहा है। क्या इस बार ठंड नहीं पड़ेगी। लेकिन 27 दिसंबर की रात को हुई हल्की बरसात और कल से चलीं सर्द हवाओं ने मौसम को एक दम से बदल डाला। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से पांच डिग्री कम हो गया। रात को तो कंपकंपी छूट रही थी। हर कोई सिर से पांव तक गर्म कपड़ों में ही पैक नजर आया। शहर में कई जगह अलाव जल गए हैं।

कल सुबह से ही आसमान पर बादल छाए थे। धूप तो निकली ही नहीं। मौसम में भी ठंडक रही। लेकिन रात को चलीं सर्द हवाओं ने मौसम को बदल दिया। नए साल का जश्न भी अब कडाके की ठंड के बीच मनेगा

About Samrat 24

Check Also

Samrat

रायबरेली: ऊंचाहार में अधेड़ व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस जांच में जुटी

रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में झोकवारा मोड़ के पास एक अधेड़ व्यक्ति की …