11:10 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बदलते मौसम के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही

बिसौली। बदलते मौसम के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिसके चलते अस्पताल में सुबह से मरीजों की लंबी कतार लग रही है। डाक्टर की सलाह सीने में जरा सा भी दर्द हो तो तत्काल डॉक्टर से सलाह लेकर दवा लें।
सोमवार को पर्चा काउंटर पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। सीएससी पर पिछले कुछ दिनों से मौसमी बीमारी खांसी, जुकाम, बुखार आदि के मरीजों की संख्या बढ़ी है। मरीजों को डॉक्टर को दिखाने के लिए भी लाइन में खड़े रहकर इंतजार करना पड़ रहा है। चिकित्सा अधीक्षक नितीश कुमार ने बताया सर्दी के मौसम में लापरवाही कतई न बरते। ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहने, गर्म पानी पिए, और गर्म भोजन खाएं। उन्होंने कहा ठंडी चीजों का इस्तेमाल कतई न करें। सर्दी जुकाम होने पर डॉक्टर की सलाह लें। सीने में जरा सा भी दर्द हो तो तत्काल डॉक्टर से सलाह लेकर दवा लें।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

अभद्र टिप्पणी व शोशल मीडिया पर गाली गलौज मामले में आया नया मोड़

अभद्र टिप्पणी व शोशल मीडिया पर गाली गलौज मामले में आया नया मोड़ आरोपी की …