बिसौली। खाद्य एवं रसद विभाग में राशन कार्ड यूनिटों की ई – केवाईसी की समय सीमा फरवरी तक बढ़ा दी है। इससे पहले इसके लिए दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया था।
सोमवार को ई – केवाईसी को लेकर तहसील सभागार में आयोजित बैठक में पूर्ति निरीक्षक शुभ्रा मिश्रा ने सभी कोटेदारों को जल्द से जल्द ई – केवाईसी पूरी करने, वृद्धों, दिव्यांगों के घरों में जाकर उनकी ई – केवाईसी करने के निर्देश दिए। पूर्ति निरीक्षक शुभ्रा मिश्रा ने कहा कि ई – केवाईसी को लेकर राशनकार्ड धारक लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने कार्डधारकों से अनुरोध किया कि वे कोटेदारों के पास पहुंचकर ई – केवाईसी कर लें। उन्होंने बताया जो राशनकार्ड धारक राज्य से बाहर हैं। वह दूसरे उसी प्रदेश में अपना ई – केवाईसी आधार सीडिंग करवा सकते हैं। इस दौरान पूर्ति लिपिक सोनू कुमार, अनीता सिंह, श्रीपाल सिंह, किशनलाल, प्रभात कमल, चंद्रपाल शर्मा, अमरनाथ मिश्रा, इंदल, यशपाल आदि उपस्थित रहे।
