11:10 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

खाद्य एवं रसद विभाग में राशन कार्ड यूनिटों की ई – केवाईसी की समय सीमा फरवरी तक बढ़ी

बिसौली। खाद्य एवं रसद विभाग में राशन कार्ड यूनिटों की ई – केवाईसी की समय सीमा फरवरी तक बढ़ा दी है। इससे पहले इसके लिए दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया था।
सोमवार को ई – केवाईसी को लेकर तहसील सभागार में आयोजित बैठक में पूर्ति निरीक्षक शुभ्रा मिश्रा ने सभी कोटेदारों को जल्द से जल्द ई – केवाईसी पूरी करने, वृद्धों, दिव्यांगों के घरों में जाकर उनकी ई – केवाईसी करने के निर्देश दिए। पूर्ति निरीक्षक शुभ्रा मिश्रा ने कहा कि ई – केवाईसी को लेकर राशनकार्ड धारक लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने कार्डधारकों से अनुरोध किया कि वे कोटेदारों के पास पहुंचकर ई – केवाईसी कर लें। उन्होंने बताया जो राशनकार्ड धारक राज्य से बाहर हैं। वह दूसरे उसी प्रदेश में अपना ई – केवाईसी आधार सीडिंग करवा सकते हैं। इस दौरान पूर्ति लिपिक सोनू कुमार, अनीता सिंह, श्रीपाल सिंह, किशनलाल, प्रभात कमल, चंद्रपाल शर्मा, अमरनाथ मिश्रा, इंदल, यशपाल आदि उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक …