बिसौली। थाना उघैती क्षेत्र के गांव एपुरा में विद्युत बकायादारों ने कनेक्शन काटने के दौरान विद्युत टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। मामले की अवर अभियंता महेश तोमर की ओर से पुलिस को लिखित तहरीर दी गई है।
विद्युत उपकेंद्र बिसौली ग्रामीण के अवर अभियंता महेश चंद तोमर अपनी टीम के साथ गांव एपुरा में राजस्व वसूली एवं विद्युत संयोजन विच्छेदन के लिए गए थे। अवर अभियंता का आरोप है कि शाम के वक्त गांव के विद्युत बकायेदार उपभोक्ताओं द्वारा वसूली टीम पर हमला कर दिया। कैश को लूटने की नीयत से कर्मचारियों की गाड़ियों को घेर लिया। कर्मचारियों का आरोप है कि उपखंड अधिकारी मेराज अहमद ने उक्त घटना का कोई संज्ञान नहीं लिया। आक्रोशित संविदा कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। संविदा कर्मचारी एकत्रित होकर विद्युत वितरण खंड कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए। इस दौरान धीरेंद्र कुमार सिंह, प्रेमपाल प्रजापति, हर्षवर्धन, हरीश चंद्र यादव, नवीन शंखधार, मोहसिन, रोहित लोहान, उमेश यादव, मेहताब मियां, इमरान खान, रुपेश कुमार, अभय सिंह, राजवीर, सरनाम, गौरव सक्सेना, मुकेश कुमार, विकास यादव आदि संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।
