8:27 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

15 साल की बच्ची क्या ऐसा भी कर सकती है ? विश्वास नहीं हो रहा

राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर में रहने वाले एक परिवार की । एक महिला अपनी 15 साल की बेटी के साथ रहती है। किशोरी के पिता बाहर नौकरी करते हैं । किशोरी बीते 3 महीने से अपनी मां को हैवी डोज की नींद की गोलियां खिला रही थी। मां की तबीयत खराब रहने लगी तो डॉक्टर को दिखाया गया । डॉक्टर ने नींद की गोलियां कम करने की सलाह दी तो महिला भौंचक्की रह गईं। उन्होंने कहा कि वो तो कभी नींद की गोलियां खाती ही नहीं। तब मामले की छानबीन शुरू हुई। पता चला कि उनकी 15 साल की बेटी का एक बॉयफ्रेंड था। अक्सर स्कूल से आते वक्त वो अपने मोबाइल फोन पर बॉयफ्रेंड से बात करती थी। एक बार मां ने उसे बॉयफ्रेंड से बातचीत करते पकड़ लिया तो उसका मोबाइल अपने पास रखवा लिया। मोबाइल फोन के लिए किशोरी ने मां से कई बार झगड़ा किया । मारपीट भी की.. कोई तरीका काम नहीं आया तो उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मां को रास्ते से हटाने की तरकीब सोची। पहले उसने मां को जान से मारने के लिए बॉयफ्रेंड से जहर मंगाया । हालांकि, मां की जान लेने की उसकी हिम्मत नहीं हुई । इसके बाद उसने नींद की गोलियां मंगाईं । वो रोज मां को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर खिला देने लगी । कभी 3 तो कभी 4.. नींद की गोलियां खाने के बाद मां सो जाती और किशोरी घंटों बॉयफ्रेंड से बात करती रहती । कभी-कभी वो मां को कमरे में सोता हुआ छोड़कर बाहर से लॉक लगाती और बॉयफ्रेंड से मिलने चली जाती थी ।

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक …