अयोध्या:-2025 के पहले दिन रामलला अपने दिव्य स्वरूप में दिखेंगे। रत्नजड़ित वस्त्र व सोने का मुकुट उनकी भव्यता को बढ़ाएगा। मंदिर प्रशासन पहले दिन की विशेष तैयारियां कर रहा है। अयोध्या: साल के पहले दिन विशेष तरह की आभा में दिखेंगे रा
नये साल के अभिवादन के लिए धर्मस्थलों में भी तैयारी शुरू हो गई है। नववर्ष के पहले दिन रामलाला के दरबार में दो लाख भक्तों के आने की संभावना है। बुधवार को रामलला भक्तों को रत्नजड़ित वस्त्र व सोने का मुकुट धारण कर दर्शन देंगे। उन्हें विशेष भोग भी अर्पित किए जाने को तैयारी है। मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है। चूंकि पिछले साल की अपेक्षा इस बार भीड़ अधिक आने की संभावना है इसलिए प्रशासन ने पहले से ही कमर कस ली है।
राममंदिर ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि नववर्ष के पहले ही रामलला के दरबार में रोजाना एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। एक जनवरी 2025 को दो लाख से अधिक दर्शनार्थियाें के पहुंचने की संभावना है। कोई भी भक्त प्रसाद पाने से वंचित न रह जाए इसलिए तीन स्थानों पर प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जा रही है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से रामलला के दर्शनमार्ग व निकासी मार्ग पर प्रसाद वितरण का इंतजाम किया जा रहा है। साथ ही इस दिन रामलला के दर्शन अवधि में एक घंटे की वृद्धि भी की गई है ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर सकें। एक जनवरी को शयन आरती के सभी पास निरस्त कर दिए गए हैं।