बिसौली। कोतवाली क्षेत्र के गांव बसई के समीप ई-रिक्शा को डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किशोरी की मौत हो गईं। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मंगलवार शाम को एक ई – रिक्शा बिसौली की ओर से आ रहा था। तभी बसई गांव के पास डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ई रिक्शा सवार एक किशोरी की मौके पर ही दर्दनाक बहुत हो गई। वहीं नेमवती पत्नी ठाकुरदास निवासी बाकरपुर एवं मिथलेश पत्नी धर्मवीर निवासी मई बसई हरि सिंह पुत्र प्रेमपाल निवासी नौली हरनाथपुर एवं ब्रह्मा देवी पत्नी सोनपाल निवासी नौली हरनाथपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली में भर्ती कराया गया। वहीं दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने ई रिक्शा में सवार ग्रामीणों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस ने डंपर चालक को अपने हिरासत में ले लिया है। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
