बदांयू: बीता वर्ष 2024 बदायूं जिले की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अच्छा नहीं रहा, अवैध नर्सिंग होम, अस्पतालों, डायग्नोस्टिक सेंटर पर सीएओ स्तर से कार्रवाई ना होना, प्रसूताओं से महिला अस्पतालों में धन की उगाही सहित जिले में दर्जनों मौतों के भी स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगे। जिले की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेन्यू अनुसार प्रसूताओं को भोजन नाश्ता ना देना सहित झोलाछाप पर कार्रवाई में भी सीएमओ आफिस उदासीन रहा इसी का परिणाम है कि जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने जिले की स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर लाने का जिम्मा खुद संभाला है। कल बिल्सी सीएचसी में व्यवस्था ऐ बदहाल दिखाई देने पर पहली दफा सिर्फ सुधार करने की चेतावनी दी कहा कि सुधार ना हुआ तो अगली बार कार्रवाई सख्त की जाएगी। डीएम साहिबा की कल की कार्रवाई से जिले की सभी सीएचसी, पीएचसी सहित महिला अस्पताल,जिला अस्पताल में हड़कंप है। कि ना जाने कोन जिलाधिकारी की कार्रवाई का सामना करें। अब लगता है जिले की स्वास्थ्य सेवाएं कुछ बेहतर हो सकती है बशर्ते जिलाधिकारी ऐसे ही फार्म में रहकर बेटिंग करती रहे।
