9:51 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

शीत लहर की नोनीहाल बच्चों के लिए प्राइमरी उच्च माध्यमिक विद्यालयों की तरह छुट्टी के लिए ज्ञापन

बदायूं: आज 31 दिसंबर को उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी श्रमिक संघ एटक की जिला कोषाध्यक्ष प्रेमलता चौहान व उझानी ब्लॉक अध्यक्ष गायत्री सागर समेत दर्जनों कार्यत्रियों ने शीत लहर की नोनीहाल बच्चों के लिए प्राइमरी उच्च माध्यमिक विद्यालयों की तरह छुट्टी के लिए ज्ञापन एडीएम वित्त एवं राजस्व कोसोपा जिला कोषाध्यक्ष प्रेमलता चौहान ने कहा जब सभी विद्यालयों में शीत लहर की वजह से छुट्टी हो रही है और हमारे केंद्र भी प्राइमरी पाठशाला में ही हैं जिसमें 3 वर्ष से 6 वर्ष की आयु तक के बच्चे नाजुक और कमजोर भी हैं शीत लहर में अगर बच्चों के साथ कोई भी घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी पिछले वर्ष भी हमारे संगठन द्वारा जिला अधिकारी महोदय से ज्ञापन देकर गुहार लगाई गई थी जिला अधिकारी महोदय ने सभी आंगनवाड़ी केन्द्र की छुट्टी की थी आज प्रतिनिधिमंडल एडीएम वित्त एवं राजस्व से मिलकर पूरी समस्याओं से अवगत कराया एडीएम साहब ने डीपीओ महोदय के लिए पत्र भेज दिया है इस अवसर पर दर्जनों आंगनवाड़ी बहने मैजूद रही |

About Samrat 24

Check Also

संस्कार भारती उझानी इकाई द्वारा वृहद काव्य संध्या

काव्य पुत्र तो मरकर भी इस दुनिया में, गीत गजल छंदों में जिंदा रहते हैं …