7:03 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बादलों में छिपा रहा सूरज, घरों में दुबके लोग बाजारों में पसरा सन्नाट

बदायूं: दो दिनों से मौसम में हुए बदलाव के बीच मंगलवार को पूरे दिन बादलों के साथ सूरज लुकाछिपी खेलता रहा। सर्द हवाएं भी चलीं, जिससे लोग कंपकंपाते रहे। ठंड के चलते 8 तक के स्कूलों की प्रसाशन ने छुट्टी कर दी है । इस हाड कंपाती ठंड के चलते लोग घरों में दुबके रहे। ठंड बढ़ने का असर कपड़ों की दुकानों पर भी दिखा। ऊनी कपड़ों के साथ स्वेटर, जैकेट व बच्चों के गर्म कपड़ों की बिक्री में इजाफा हुआ, आज सुबह हल्का कोहरा होने के कारण धुंध थी। इसके बाद धूप नहीं खिली, लेकिन दोपहर में अचानक मौसम फिर बदल गया। सारा दिन बादलों की आवाजाही का दौर जारी रहा। सुबह से चल रहीं तेज हवाओं ने ठंड बढ़ानेे के साथ लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया। मंगलवार का दिन होने के कारण बाजार में भीड़ होने की उम्मीद थी, लेकिन लोगों ने घरों में ही रहना मुनासिब समझा। बाजार में गर्म कपड़ों खरीदारी करने को लेकर जरूर ग्राहक पहुंचे। दुकानों में ऊनी कपड़ों के साथ शॉल, स्वेटर व जैकेट की लोगों ने खरीदारी की। सर्दी बढ़ने के बावजूद अभी नगर पालिका प्रशासन संजीदा नहीं है। अलाव जलाने के स्थान चिह्नित हैं। इसमें नगर क्षेत्र में कुछ जगहों पर अलाव जल रहे है, लेकिन ज्यादातर जगहों पर अलाव जलने का इंतजार ही किया जा रहा है।

About Samrat 24

Check Also

संस्कार भारती उझानी इकाई द्वारा वृहद काव्य संध्या

काव्य पुत्र तो मरकर भी इस दुनिया में, गीत गजल छंदों में जिंदा रहते हैं …