बदायूं: महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों की पी. ए. 3 एवं प्री- बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को उनके अभिभावकों के समक्ष दर्शाया गया एवं उनके बच्चों के प्रदर्शन व्यवहार और शिक्षा के बारे में चर्चा की गई। जिसमें अभिभावकों द्वारा भी पूर्ण सहभागिता निभाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य के . के. वर्मा जी के द्वारा अभिभावकों की समस्याओं का निवारण किया गया। विद्यालय में महर्षि भावातीत ध्यान योग शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमती अर्चना झा जी द्वारा सभी अभिभावकों को योग का महत्व बताते हुए योग, ध्यान के लिए प्रेरित किया गया तथा अभिभावकों को बताया गया कि बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी ध्यान एवं योग करना आवश्यक है। इस प्रकार यह संगोष्ठी अभिभावकगण तथा अध्यापकगण के मध्य बच्चों की प्रगति को लेकर मार्गदर्शन करने में सहायक रही। इस अवसर पर संपूर्ण विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। मीडिया प्रभारी राजीव सिंह चौहान एवं श्वेता सैनी l
