3:15 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी नगर के जाम व अतिक्रमण का अपर जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, नपा को समाधान के निर्देश

उझानी: नगर के बाजारों में गंभीर होती अतिक्रमण से जाम लगने की समस्या को बदायूं एक्सप्रेस ने प्रमुखता से उठाया है। खबरों को एक प्रबुद्ध पाठक डाॅ एम ए अंसारी ने अपर जिलाधिकारी प्रसाशन व प्रभारी स्थानीय निकाय अरूण कुमार के संज्ञान में दिया। इस पर नगर पालिका को अतिक्रमण व जाम की समस्या समाधान को निर्देश दिए गये है। जानकारी के अनुसार अपर जिलाधिकारी के आदेश पर 30 दिसंबर को ईओ अब्दुल शबूर नगरपालिका परिषद ने सफाई निरीक्षक को समस्या समाधान को आदेश दिया, सफाई निरीक्षक ने सफाई नायक को उसी आदेश को फारवर्ड कर आख्या देने के निर्देश दे दिए। लगता है नगर पालिका अतिक्रमण के मुद्दे पर संजीदा नहीं है तभी तो अपर जिलाधिकारी के आदेश को कागजों में ही घुमाने का प्रयास किया जा रहा है। नगर पालिका के ईओ हो या सफाई निरीक्षक, सफाई नायक हो या सफाई कर्मचारी कोन नगर की सड़कों पर नहीं निकलता। बाजारों में लगने वाले जाम से दो-चार नहीं होता। नगर का कोई रोड हो या सडक चोक चोराहा गली सभी अतिक्रमण की चपैट में है। इसी वजह से जाम लगता है। नगर पालिका शायद लोगों को बाजार से अतिक्रमण हटवाकर जाम से निजात दिलाने के मूड़ में नजर नहीं आता।

About Samrat 24

Check Also

लूट की फर्जी सूचना देने वाले 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार । कथित लूट की धनराशि रु0 11 लाख बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व …