उझानी: नगर पंडित वंशीधर मेमोरियल अकादमी में 10 दिसंबर को आयोजित की गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आज 31 दिसंबर को पुरस्कार वितरण किया गया । इस परीक्षा में जूनियर वर्ग के कक्षा 6 ,7, व 8 के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | विद्यालय के प्रबंधक अवनीश कुमार शर्मा ने बच्चों को संबोधित किया तथा समझाया कि इस परीक्षा के माध्यम से छात्र छात्राओं के इतिहास भूगोल विज्ञान कला संस्कृति और खेल आदि से संबंधित ज्ञान में वृद्धि होती है । ज्ञान ही बच्चों के तर्क और समस्या समाधान के कौशल को तेज करता है इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंशिका मौर्य (कक्षा सात ) द्वितीय स्थान पर प्राशीन माहेश्वरी (कक्षा आठ )तृतीय स्थान पर अश्मीरा (कक्षा आठ )चतुर्थ स्थान पर आवान उल्लाह (कक्षा सात )पंचम स्थान पर अभिषेक गौतम (कक्षा आठ )रहे।
प्रबंधक अवनीश कुमार शर्मा व प्रधानाचार्या श्रीमती रूपा शर्मा ने बच्चों को पुरस्कृत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |
