6:56 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बदांयू में हो जाएं सावधान, नए साल 2025 को लेकर पुलिस की रात में भी रहेगी पैनी नजर

बदांयू: पुलिस ने हिदायत देते हुए कहा कि नववर्ष अपने-अपने घरों में सुख एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। सड़कों पर शराब पीकर गाड़ी न चलायें। रातभर पुलिस बल द्वारा चेक प्वाइंट बनाकर सघन चेकिंग व निगरानी की जायेगी। 31 दिसंबर की रात वर्ष 2024 की विदाई और 1 जनवरी को नव वर्ष 2025 के स्वागत को लेकर जहां एक ओर लोगों ने एंजॉय करने की प्लानिंग की है, वहीं दूसरी ओर पुलिस ने पूरी रात चेक प्वाइंट बनाकर सघन चेकिंग व निगरानी करने की सोची है। पुलिस की टीमें हुड़दंग करने वालों पर सतर्क निगाह रखेंगी। सर्किल के सभी महत्वपूर्ण चौराहों, सड़कों, भीड़ वाले बाजारों के आस-पास पुलिस व पीएसी ने फ्लैग मार्च किया। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि नववर्ष अपने-अपने घरों में सुख एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। सड़कों पर शराब पीकर गाड़ी न चलायें। रातभर पुलिस बल द्वारा चेक प्वाइंट बनाकर सघन चेकिंग व निगरानी की जायेगी। शराब पीकर वाहन चलाने एवं उपद्रवी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

रायबरेली: ऊंचाहार में अधेड़ व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस जांच में जुटी

रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में झोकवारा मोड़ के पास एक अधेड़ व्यक्ति की …