बदांयू: पुलिस ने हिदायत देते हुए कहा कि नववर्ष अपने-अपने घरों में सुख एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। सड़कों पर शराब पीकर गाड़ी न चलायें। रातभर पुलिस बल द्वारा चेक प्वाइंट बनाकर सघन चेकिंग व निगरानी की जायेगी। 31 दिसंबर की रात वर्ष 2024 की विदाई और 1 जनवरी को नव वर्ष 2025 के स्वागत को लेकर जहां एक ओर लोगों ने एंजॉय करने की प्लानिंग की है, वहीं दूसरी ओर पुलिस ने पूरी रात चेक प्वाइंट बनाकर सघन चेकिंग व निगरानी करने की सोची है। पुलिस की टीमें हुड़दंग करने वालों पर सतर्क निगाह रखेंगी। सर्किल के सभी महत्वपूर्ण चौराहों, सड़कों, भीड़ वाले बाजारों के आस-पास पुलिस व पीएसी ने फ्लैग मार्च किया। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि नववर्ष अपने-अपने घरों में सुख एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। सड़कों पर शराब पीकर गाड़ी न चलायें। रातभर पुलिस बल द्वारा चेक प्वाइंट बनाकर सघन चेकिंग व निगरानी की जायेगी। शराब पीकर वाहन चलाने एवं उपद्रवी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
