2:52 pm Thursday , 17 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर निजीकरण का किया विरोध

बिसौली: संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर विद्युत वितरण खंड बिसौली के संविदा कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के तत्वाधान में बिजली के निजीकरण को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर विरोध किया और जमकर नारेबाजी की। कर्मचारी कार्य के दौरान पूरे दिन काला फीता बांधकर कार्य करते रहे। यहां प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने कहा कि निजीकरण से कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनमानस को भी हानी होगी जिसे रोका जाना नितांत आवश्यक है। प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा कि निजीकरण से जहां विभागीय कर्मचारियों की नौकरी जाने का खतरा है वहीं संविदा कर्मचारियों को किसी भी तरह सुरक्षित नहीं रखा गया है जिससे उनका भी रोजगार जाने का खतरा बना हुआ है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं जिला अध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि निजीकरण से उपभोक्ताओं को बिजली पर मिलने वाला अनुदान बंद हो जायेगा जिससे बिजली की दरें बढ़ेंगी।इस दौरान आलोक भटनागर,अभय यादव, नवीन शंखधार, मोहसिन, हर्षवर्धन, हरीश चंद्र यादव, धीरेंद्र कुमार सिंह,मैहताव मियां, उमेश यादव, प्रदीप प्रजापति, दीपक मौर्य, ओमप्रकाश पाल,संतपाल, करू, सुरजीत कश्यप आदि कर्मचारी मौजूद रहे |

About Samrat 24

Check Also

AAP को झटका: बिजवासन से विधायक भूपिंदर सिंह जून और आदर्श नगर के पवन कुमार शर्मा ने दिया इस्तीफा

बिजवासन से आम आदमी पार्टी के विधायक भूपिंदर सिंह जून और आदर्श नगर से विधायक …