बदायूं : गंगादीन इंटर कालेज गूरानवीगंज में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। बच्चों ने तंबुओं का शहर बसाया। सुंदर गेट, रंगोली बनाई। मां आदि शक्ति और इंदिरा गांधी टोली आल ओवर चैंपियन रही। मुख्य अतिथि प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि युवा अपनी शक्ति को देशहित में लगाएं। चुनौतियों का सामना कर लक्ष्य को भेदें और प्राप्त करें।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवा राष्ट्रभक्ति, गुरुभक्ति और ईश्वरभक्ति कर अथाह ऊर्जा के स्रोत बनें। मुख्य अतिथि महेश चंद्र सक्सेना और प्रधानाचार्य राकेश कुमार, पूर्व प्रधान नरेश यादव, बालकृष्ण ने विजयी दल-कंपनियों को सम्मानित किया। सीनियर वर्ग में मां आदि शक्ति कंपनी प्रथम, डा.मनमोहन सिंह द्वितीय, कल्पना चावला तृतीय और जूनियर में इंदिरा गांधी प्रथम, जय हिन्द द्वितीय और सरदार भगत सिंह टोली तृतीय रही। शिक्षक अर्जुन सिंह, हरिओम अग्निहोत्री, योगेंद्र तिवारी निर्णायक रहे। स्काउट मास्टर दीपक शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रवक्ता मुकेश चंद्र, सतीश कुमार, मो.आमिर खान,
सैयद अब्दुल मलिक, अवधेश कुमार, देवेंद्र सिंह, धनंजय कुमार, राम मोहन, मुन्नालाल झा, कपिल देव, गोपाल कृष्ण आदि मौजूद रहे। संचालन मुन्ना लाल झा ने किया।
