बिल्सी: तहसील क्षेत्र के गांव बांस बरोलिया में स्थित वृद्ध आश्रम में दिन बुधवार को पहुंचे बिल्सी एस.डीएम रिपुदमन सिंह ने नववर्ष के शुभ अवसर पर वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्धजनों को बढ़ती कड़ाकी जैसी ठंड के चलते सभी को कम्बल एवं अन्य सामग्री वितरित की | जिसके बाद आश्रम में रह रहे वृद्ध महिला एवं पुरुषों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जानकर सभी बुजुर्गों का मान सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया | एस.डी.एम रिपुदमन सिंह ने बताया कि 2025 नववर्ष के शुभ अवसर पर आज वृद्ध आश्रम में आकर बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना मेरी प्राथमिकता रही और इनके साथ खुशियां बांटने का आनंद ही कुछ अलग होता है, वृद्ध आश्रम में रह रही माताएं के साथ नववर्ष की खुशियों को साझा करने में मुझे अपार खुशी और सहानुभूति प्राप्त हुई, जिसमें माताओं के चरणों में ही जन्नत होती है, मांगने पर हर मन्नत पूरी होती है, माँ के बारे में कहा जाता है कि वह बिन बोले सब समझ जाती है, माँ उम्र भर अपने लिए कुछ नहीं मांगती, सिर्फ़ बच्चों के लिए हाथ फैलाती है और इनका ख्याल रखना मेरा परम धर्म है, जो भी आज नव वर्ष पर मैने कार्य किया है, अपनी मानवता और परम धर्म को समझते हुए किया है। एवं मैं समस्त क्षेत्रवासियों से अपील करना चाहूंगा की वृद्ध आश्रम में आकर के माताओं और बुजुर्गों के साथ अपनी अपनी खुशियों को साझा करें जिससे कि वृद्ध आश्रम में रह रहे लोग भी हमारे साथ अपनी खुशियां बांट सके।
