बिसौली। नगर पंचायत फैजगंज बेहटा स्थित रैन बसेरे का ईओ देवेंद्र प्रताप ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैन बसेरे की साफ सफाई और वहां उपलब्ध सुविधाओं को देखा।
गुरुवार को ईओ देवेंद्र प्रताप ने नगर पंचायत स्थित रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान आवश्यक सुविधाओं जैसे स्वच्छ जल, प्रकाश और अलाव का जायजा लिया। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि ठंड के दृष्टिगत कोई भी व्यक्ति सड़क किनारे या खुले आसमान के नीचे न सोए रैन बसेरे का आश्रय लें। वही रुकने वाले लोगों का पंजिका में अंकन कर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इस दौरान मोहित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
