11:06 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

होमगार्ड सूरजपाल को चौकी स्टाफ ने सेवानिवृत होने पर भावभीनी विदाई दी

बिसौली। कोतवाली क्षेत्र की दवतौरी चौकी पर तैनात होमगार्ड सूरजपाल को चौकी स्टाफ ने सेवानिवृत होने पर भावभीनी विदाई दी। सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह ने होमगार्ड सूरजपाल की कार्य कुशलता की सराहना की। सब इंस्पेक्टर दुष्यंतवीर ने कहा उनके अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत, लगन और ईमानदारी प्रेरणा योग्य है। हेड कांस्टेबल रिजाबुल हसन ने सूरजपाल के लिए शांतिमय, स्वस्थ एवं दीघार्यु की शुभकामना की। इस दौरान सूरजपाल को फूल माला के साथ शाल और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान हेड कांस्टेबल अजय कुमार, निशांत मान, अमित कसाना, बिजोरी प्रधान अमित शर्मा, सौरभ भदोरिया, एडवोकेट संजीव मिश्रा आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

एडवोकेट अंशुल गुप्ता