बिसौली। अग्रवाल समाज द्वारा श्री राम कृष्ण दास अग्रवाल धर्मशाला में नये साल का स्वागत एवं मेल मिलाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बुजुर्ग और बच्चों के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने फनी गेम, कविता पाठ, गीत, गजल और शानदार नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री शिव मंदिर में आरती से हुआ। अध्यक्ष संजय अग्रवाल की ….नई साल में कीजिए स्वागत बारंबार बीत गया उसका करें मिलकर सब आभार एवं …भूमंडल पर है बस जितने मुल्क महान उन सब में श्रेष्ठ है अपना हिंदुस्तान पर तालिया द्वारा प्रशंसा की गई। पराग अग्रवाल का… मेरी आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है। सोहेल अग्रवाल का प्रस्तुति है …मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी सक्षम अग्रवाल की गिटार पर मेडले प्रस्तुति। नीरज अग्रवाल ने मोहम्मद रफी का गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।राधिका का भजन …तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा, साथी हमारा कौन बनेगा। मिथिलेश का भजन… सांवरे सूरत पर मेरा दिल दीवाना हो गया। कृष्ण गोपाल अग्रवाल का गीत.. बाबुल की दुआएं लेती जा। गुंजन अग्रवाल का सीता स्वयंवर प्रसंग ..राम को देखकर जनक नंदिनी बाग में खड़ी की खड़ी रह गई। अचल, रेनू, राम अग्रवाल गीत ग़ज़ल की प्रस्तुति पुनीत अग्रवाल ने पुरस्कार वितरण एवं भोजन व्यवस्था सफलता से किया। सोहेल अग्रवाल एवं पराग अग्रवाल ने संचालन किया। भाग्यशाली विजेता राधिका अग्रवाल एवं संजीव अग्रवाल रहे। समाज की पत्रिका के विज्ञापन दाताओं एवं लेखन लेखिकाओं को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष सीमा, सचिव श्वेता ने पुरस्कार वितरण में सहयोग किया। छोटे बच्चों ने कविता गीत की प्रस्तुति कश्वी, शानवी, नlयशा, अन्वी प्रीषा, शौर्य, युवान द्वारा की गई। कार्यक्रम में सुरेंद्र अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, रविंद्र मोहन, श्याम अग्रवाल, टोनी, अर्पित अग्रवाल, सुभाष चंद्र अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, शिवांग अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, मुदित बॉबी अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, संजीव गोयल, पंकज अग्रवाल, सुमित गोयल, प्रियंक मनु अग्रवाल, अग्रिम अग्रवाल, कमलकांत अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल, प्रांशी आदि उपस्थित रहे। अंत में संजय अग्रवाल द्वारा सभी का आभार और पुनः नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई।
