बिसौली। एड. अबरार खान को राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग के जिला चेयरपर्सन बनने पर तहसील सभागार में अधिवक्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया।
गुरुवार को एडवोकेट अबरार खान तहसील स्थित अपने चेंबर में पहुंचे। उनके साथी अधिवक्ताओं ने उनका बुके देकर व माला पहनकर स्वागत किया। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम शंकर यादव ने कहा कि अबरार खान अधिवक्ताओं के हितों को सर्वोपरि रखते हुए काम करेंगे। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अनूप शर्मा, अल्ताफ हुसैन, रविंद्र नाथ गुप्ता, सुधाकर सक्सेना, कमल सक्सेना, विवेक कुमार यादव, इकरार अहमद, हरिओम शर्मा, अखिलेश यादव, आकाश मौर्य, रंजीत यादव, केपी सिंह, अंशुल यादव, गजेंद्र यादव, नरेश पाल यादव, दीपक यादव, राजीव दुबे, जगबीर यादव, सुमित कुमार शर्मा, अमर सिंह, योगेश कुमार यादव, मोहित शर्मा, नरेश पाल यादव, अभिषेक शर्मा, लेखपाल मोहित शर्मा, अभय गोस्वामी, प्राणवृत शर्मा आदि मौजूद रहे।
