11:10 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

भू देवी वार्ष्णेय इंटर कॉलेज के बच्चों ने कबड्डी प्रतियोगिता में दिखाया शानदार प्रदर्शन मेडल पहनकर किया सम्मानित

बिल्सी- स्थानीय भू देवी वार्ष्णेय इंटर कॉलेज जिले में सबसे पहला विद्यालय है जो शिक्षा, खेल प्रतियोगिता व गतिविधि आदि से लेकर हर क्षेत्र में सबसे आगे है कॉलेज के बच्चों का अन्य जिलों व राज्यों में शानदार प्रदर्शन दिनांक 27 दिसंबर 2024 को लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज में इंडियन भारत नेशनल गेम कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें पी. टी.आई वरुण कुमार सिंह बच्चों के साथ प्रतियोगिता में शामिल हुए | कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, कार्यक्रम में बच्चों ने कब्बडी प्रतियोगिता में सुंदर प्रदर्शन दिखाया प्रतियोगिता में छात्राओं ने दूसरा, छात्रों ने तीसरा स्थान पाया | इधर उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल विभाग जिला बदायूं तत्वाधान में दिनांक 2 जनवरी 2025 को जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, कबड्डी प्रतियोगिता में बच्चों ने परचम लहराया छात्रों ने प्रथम व छात्राओं ने दूसरा स्थान एवं एथलीट प्रतियोगिता में शिवानी ऊंची कूद अमन शाक्य 100मीटर दौड़, नीतू गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया | खेल प्रतियोगिता में कॉलेज का नाम रोशन करने के पश्चात दिनांक 03-01-2025 दिन शुक्रवार को कॉलेज के सुनहरे तारों का कॉलेज में जोरदार से स्वागत किया गया, विद्यालय के प्रबंधक सुरेश बाबू वार्ष्णेय, उपप्रबंधक डीके गुप्ता व प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी छात्र- छात्राओं का उत्साहवर्धन कर विजेता छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज पी टी आई वरुण कुमार सिंह को कॉलेज के उप प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया| विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय के बालिकाओं व बालकों ने अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन कर फ़ाइनल, सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे, जिससे ऐसे प्रतिभागियों को हौसला अफजाई की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बालक-बालिकाओं को कबड्डी नियमित विद्यालय के पी. टी.आई द्वारा अभ्यास कराया गया, जिससे हर खेल प्रतियोगिता में यही बच्चे विद्यालय के साथ साथ जिला का भी नाम रोशन कर रहे हैं | खेल प्रतियोगिता में स्पोर्ट कोच वरुण कुमार सिंह, स्मिता सिंह, कल्पना शाक्य,निराली गुप्ता, शिवानी,आराध्य,आराध्य सिसोदिया, नैंसी, दीक्षा शाक्य, महक नीतू, निहाल गुप्ता, प्रशांत, अंश राठौर,मोहित यादव, गोविंद, अतुल यादव, आर्यन, सौरभ, दीपांशु, शिवराज सिंह, सत्येंद्र यादव व विष्णु शर्मा शामिल रहे |

संवाददाता देव ठाकुर

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …