मौसम बैज्ञानिकों के अनुसार अभी दस दिन ठंड से राहत के आसार नहीं
बदांयू: जिले में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह से ही हाड़ कंपाने वाली सर्दी के चलते लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं। नए साल पर शुरू हुआ सर्दी का सितम लगातार बढ़ता ही जा रहा है, सर्दी के चलते लोग घरों में कैद हैं। शुक्रवार की सुबह जगह जगह अलाव पर तापते लोग मिलें। बढ़ती ठंड पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी के चलते मैदान क्षेत्र में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है। ठंड के चलते दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे आ गया है। वहीं शीतलहर के बीच घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। पिछले चार-पांच दिन से लगातार सर्दी का सितम बढ़ाने के कारण दिन का तापमान 15 डिग्री के आसपास ही चल रहा है, जिस कारण से कोल्ड डे कंडीशन बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी दस दिन सर्दी ऐसे ही रहेगी। कोहरा पड सकता है । तापमान सामान्य से कम रहेगा। पहाड़ी क्षेत्रों में फिर बारिश होने के आसार हैं जिसका असर मैदानी क्षेत्र में भी साफ दिखाई देगा। माैसम विशेषज्ञों की मानें तो पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में अभी ठंड का असर बरकरार रहेगा। वहीं चिकित्सक बच्चों व बुजुर्गों को ठंड से बचने की सलाह दे रहे है |