1:27 pm Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

स्काउट गाइड ने की प्राचीन ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की हाईक

बदायूं : श्री रामचंद्र शास्त्री मैमोरियल इंटर कालेज ककोड़ा में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन स्काउट गाइड ने खोज के चिन्हों के माध्यम से ऐतिहासिक, धार्मिक, आध्यात्मिक और स्थलों की हाईक की। इसके बाद सुप्रसिद्ध प्राचीन का ककोड़ देवी मंदिर पर पहुंची। बच्चों को प्राकृतिक आपदाओं में स्वयं को तैयार रखने, डूबते हुए को बचानें, आग में फंसे लोगों को निकालने के साथ जंगलों में तंबू निर्माण करने आदि की ट्रेनिंग दी गई।
मुख्य अतिथि विवेक द्विवेदी ने स्काउट ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि बच्चों में अथाह ताकत होती है। घबराते नहीं है। हर चुनौती का सामना कर आगे बढ़ते हैं।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउट खोजी और गाइड पथ प्रदर्शक होती है। जंगलों, पहाड़ों, कंदराओं में भी सुव्यवस्थित तंबुओं का निर्माण करते हैं। अपनी आत्मरक्षा और टोली की सुरक्षा करने के साथ भोजन भी तैयार करते हैं।
प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार जोशी ने शिविर का निरीक्षण किया और स्काउट गाइड को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
शिविर में स्काउट गाइड को गांठें-बंधन बनानें, डूबते हुए को बचानें, आग में फंसे लोगों को निकालनें, मरीज को ले जानें, स्ट्रेचर बनाने के साथ कम से कम संसाधनों में सुव्यवस्थित जीवन जीने और तंबू निर्माण की ट्रेनिंग दी। शिक्षक संजीव कुमार शर्मा, अमित कुमार, सत्यवीर और गौरव उपाध्याय ने टोलियों का निर्माण कराकर जिम्मेदारियां सौंपी। इस मौके पर राजकुमार, शिव कुमार, राजेंद्र, ऋतु शर्मा, पुरुषोत्तम, मोहन, अमन कुमार, अमित नगर, कमरुद्दीन आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …