11:13 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जारी हो रहे छह रंग के ई-पास

लखनऊ
महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जारी हो रहे छह रंग के ई-पास

वीआईपी के लिए सफेद, अखाड़े के लिए केसरिया और संस्थाओं को जारी किया जा रहा पीला पास

मीडिया के लिए आसमानी, पुलिस के नीला और आपातकाल सेवाओं के लिए लाल रंग का पास निर्धारित

श्रद्धालुओं की सुविधा, सुगम व्यवस्था एवं सुरक्षा के लिए सभी सेक्टर में वाहन पार्किंग की व्यापक व्यवस्था

कैटेगरी के आधार पर कोटा निर्धारित, वाहन पास के अनुमोदन के लिए हर विभाग नामित कर रहा नोडल अधिकारी

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक …