11:13 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

रोटरी क्लब ने सर्दियों में कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विशेष अभियान चलाया

बिसौली। रोटरी क्लब ने सर्दियों में कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विशेष अभियान चलाया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने किया।

शनिवार को अटल चौक पर आयोजित सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रैक्टर ट्राली और अन्य व्यावसायिक वाहनों के आगे पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाएं गये। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कहा कोहरे के कारण रात में सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली जैसे वाहन पीछे से आने वाले वाहनों को दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने कहा रिफ्लेक्टर टेप लगाने से वाहनों की लाइट पढ़ते ही यह चमकने लगता है जिससे उन चालकों को वाहन की उपस्थिति का पता चलता है और टकराव टल जाता है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष संदीप रस्तोगी ने कहा रोटरी क्लब यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं कोहरे में दुर्घटना से बचाव के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर “परावर्तक” लगाने का अभियान चला रहा है। रोटरी क्लब के सचिव अरविंद अग्रवाल ने कहा जीवन अनमोल है और इसे सुरक्षित रखने के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है। दिनेश मधु आई हॉस्पिटल के चेयरमैन रवि प्रकाश अग्रवाल ने कहा यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष संदीप रस्तोगी, सचिव अरविंद अग्रवाल, वरिष्ठ रोटेरियन सुभाष चंद्र अग्रवाल, दिनेश मधु आई हॉस्पिटल के चेयरमैन रवि प्रकाश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर मनोज माहेश्वरी, संजय गर्ग, राजीव कुमार गुप्ता, विनीत अग्रवाल, अनिल गुप्ता, नवीन गोयल, अजीत अग्रवाल, देवेंद्र सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक …